Bhojpur News:सहार में शराब की खेप बरामद, अरवल का तस्कर गिरफ्तार

सहार थाना पुलिस ने शनिवार सुबह सोन नदी चेकपोस्ट के पास शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक टेंपो से 100 लीटर महुआ शराब बरामद की है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 11, 2025 11:20 PM

सहार.

सहार थाना पुलिस ने शनिवार सुबह सोन नदी चेकपोस्ट के पास शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक टेंपो से 100 लीटर महुआ शराब बरामद की है. इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर सहार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआइ सुधांशु कुमार ने सुबह करीब 9 बजे चेकपोस्ट पर एक संदिग्ध टेंपो को रोका. जांच के दौरान टेंपो में रखी गयी भारी मात्रा में महुआ शराब मिली. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अरवल जिले के रामपुर चौरम थाने के ताजल बिगहा निवासी हरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने टेंपो को भी जब्त कर लिया है. वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मिश्रीचक गांव से लगभग आठ लीटर महुआ शराब बरामद की. हालांकि, इस मामले में एक तस्कर पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी . उसे हर हाल में गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है