तरारी में एसडीएम की मौजूदगी में धान की हुई क्रॉप कटिंग

कटिंग में 32 किलो 460 ग्राम धान का वजन प्राप्त हुआ

By DEVENDRA DUBEY | November 24, 2025 7:21 PM

तरारी

. तरारी पंचायत के तरारी गांव में धान की क्रॉप कटिंग एसडीएम की मौजूदगी की गयी. किसानों के खेतों में वास्तविक उत्पादन का आकलन करने लिये यह फौजदार सिंह के खेत में संपन्न हुआ. कटिंग में 32 किलो 460 ग्राम धान का वजन प्राप्त हुआ. इसके आधार पर प्रति हेक्टेयर लगभग 64 किलो 920 ग्राम औसत उत्पादन का अनुमान लगाया गया. धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण पीरो अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया. वहीं बीएओ आयुष मिश्रा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की 19 पंचायतों में प्रत्येक पंचायत के पांच अलग-अलग स्थानों पर क्रॉप कटिंग की जायेगी, ताकि धान उत्पादन का सटीक औसत लक्ष्य ज्ञात किया जा सके. इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, राजस्व अधिकारी आमिर अजीम, बीएओ आयुष मिश्रा सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है