Ara News : निर्वाचक सूची में सभी पात्र नागरिकों का नाम जोड़ने का निर्देश

समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों एवं निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 3, 2025 10:52 PM

आरा. समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों एवं निर्वाचक सूची के सतत अद्यतन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (बीडीओ), अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची की अद्यतन प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो. सभी पात्र नागरिकों का निर्वाचक सूची में नाम जोड़ा जाये, विशेष रूप से महिलाओं के नाम पंजीकृत करने पर जोर दिया गया, ताकि लिंगानुपात में सुधार हो सके. उन्होंने बताया कि अब तक 40,441 महिलाओं का पंजीकरण किया जा चुका है, जिससे जिले का लिंगानुपात बढ़कर 907 हो गया है, जो कि जनसंख्या अनुपात के करीब है. जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे दोहरी प्रविष्टियों, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं की भौतिक जांच कर सूची से नाम हटाएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि सभी बीएलओ बीएलओ एप पर लॉगिन करें और अपनी गतिविधियों को अपडेट करें. बीएलओ और उनके पर्यवेक्षकों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की जाये. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मासिक बैठक आयोजित कर मतदाता सूची अद्यतन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाये. 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन कर मृत व्यक्तियों का नाम सूची से हटाया जाए तथा आवश्यकता होने पर उनके आयु में सुधार हेतु भी कार्रवाई की जाये. जिलाधिकारी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रवार कार्य योजना तैयार करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने एवं पिछली बार के बहिष्कृत केंद्रों की समीक्षा कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के भी निर्देश दिये. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सभी निर्वाचन संबंधी दस्तावेज, मैन्युअल, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं निर्वाचन संचालन नियमों का अध्ययन कर तैयार रहने की हिदायत भी दी गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोजपुर समेत जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है