इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस में एफएलसी कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

मौके पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे

By DEVENDRA DUBEY | June 17, 2025 8:04 PM

आरा.

ब्लॉक रोड आरा स्थित इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्त चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया. विदित हो कि इवीएम एवं वीवीपैट का एफएलसी कार्य 31 मई से लगातार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जा रहा है. आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी ) 18 जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाना है. इस अवसर पर एफएलसी पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग-सह -जिला पंचायत राज पदाधिकारी भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी इवीएम वेयरहाउस, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है