सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी गयी ट्रैफिक नियमों की जानकारी
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी.
By AMLESH PRASAD |
September 13, 2025 10:51 PM
...
पीरो. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों को बताया गया कि बिहार में प्रति वर्ष 5 से 7 हजार मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं. कहा जाता है जब हम सड़क पर चल रहे होते हैं तो यह आपदा हमारे साथ साथ चलती है. थोड़ी सी असावधानी हमें दुर्घटनाग्रस्त कर सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सड़क सुरक्षा संबंधी कौन-कौन से नियम है तथा इस संदर्भ में कौन-कौन-सी सावधानियां बरतें तथा क्या करें एवं क्या ना करें. बच्चों को बताया गया कि सड़क पर चलते एवं सड़क पार करते समय तथा रेल से सफर करते समय एवं रेलवे फाटक पार करते समय नियमों का पालन करना, साइकिल या अन्य वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें. दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें. किसी भी वाहन को चलाते समय सेल्फी ना लें. निर्धारित गति से ही वाहन चलाएं. थोड़ी सी सावधानी एवं धैर्य से नियमों का पालन कर सड़क या रेल दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. इसमें थोडी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. इसलिए हर हाल में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है