शौच करने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

बबुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बांध के समीप रविवार की सुबह घटी घटना

By DEVENDRA DUBEY | November 9, 2025 7:25 PM

आरा.

जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया बांध के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन ने शौच करने जा रहे युवक टक्कर मार दी.हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बबुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी जुनावीर राय का 32 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है, जो एक किसान था. इधर , मृतक के छोटे भाई शंकर कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह शव शौच करने के लिए बधार की ओर जा रहा था. उसी दौरान पचरुखिया बांध के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीण द्वारा सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. तब पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी, पत्नी कविता देवी व दो पुत्र रॉकी एवं रियांश है. घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मंच मच गया.मृतक की मां उर्मिला देवी , पत्नी कविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है