चलती बाइक से गिरकर महिला की मौत

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमउदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव एवं चकिया मोड़ के बीच गुरुवार की दोपहर घटी घटना

By DEVENDRA DUBEY | June 26, 2025 8:16 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव एवं चकिया मोड़ के बीच गुरुवार की दोपहर चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव वार्ड नंबर-11 निवासी अशोक कुमार चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी कोशीला देवी है. इधर, मृतका के बड़े बेटे उदय ने बताया कि उसकी चाची सीता देवी की तबीयत खराब थी, उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. उन्हीं को देखने के लिए वह अपनी मां कौशल्या देवी के साथ बाइक से सदर अस्पताल आया था. उन्हें देखकर जब वह बाइक से अपनी मां के साथ वापस सहार लौट रहा था. उसी दौरान बकरी गांव एवं चकिया मोड़ के बीच ब्रेकर आ जाने के कारण उसकी मां असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ीं और गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र उदय, दीपू, गोविंद एवं एक पुत्री रेखा देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है