जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2025 का किया गया आयोजन
आयोजन महंत महादेवानंद महिला कॉलेज में किया गया
आरा.
जिलास्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन महंत महादेवानंद महिला कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन समारोह के साथ हुआ .इस अवसर पर उप विकास आयुक्त भोजपुर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. युवा महोत्सव के तहत विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी, जिनमें मुख्य रूप से समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला, पेंटिंग आदि शामिल हैं. प्रतिभागियों के प्रदर्शन से युवा ऊर्जा, सृजनात्मकता एवं प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलने की आशा है, जिससे भविष्य में वे उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भी उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल कर सकेंगे. इस अवसर पर अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विशेष, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्राचार्य महंत महादेवनंद कॉलेज जिला खेल पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के चयनित प्रतिभागी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
