हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-फितर का त्योहार

शहर के मौलाबाग स्थित ईदगाह में अदा की गयी विशेष नमाज, प्रशासन ने की थी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

By DEVENDRA DUBEY | March 31, 2025 10:28 PM

आरा.

शहर सहित पूरे जिले में सोमवार को ईद- उल-फितर का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. शहर के मौलाबाग स्थित ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इसके अलावे शहर के बड़ी (शाही) मस्जिद, धरहरा मस्जिद, दौलतपुर बड़ी मस्जिद, दौलतपुर मस्जिद, रौजा मो. सुनहरी मस्जिद, करमन टोला मस्जिद, खानकाह मस्जिद, बेगमपुर मस्जिद, चौधरीयाना मस्जिद, मिल्की अनाइठ मस्जिद, ख्वाजा साहब की मस्जिद, तलाब की मस्जिद, पकडी मस्जिद, चमन की मस्जिद, छोटी मस्जिद, खेताडी मोहल्ला मस्जिद, मेहरू मस्जिद, हवेली मस्जिद, सराय मस्जिद, बरहबतरा मस्जिद, शाही मस्जिद, दलान की मस्जिद, धर्मन मस्जिद, भलुहीपुर मस्जिद, दूध कटोरा चमन मस्जिद, दूध कटोरा मदीना मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के दौरान पुलिस-प्रशासन काफी चौकस दिखा. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. ईद को लेकर आज सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बडो में काफी उत्साह देखने को मिला. बच्चे नये-नये परिधान पहनकर घर से निकले. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है