गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि से जिले के कई गांवों में कटाव जारी

ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में अधिक वर्षा से बढ़ रहा है पानी

By DEVENDRA DUBEY | July 16, 2025 7:48 PM

आरा.

विगत दो दिनों से गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज किया जा रहा है. प्रतिदिन आधा मीटर की रफ्तार से जल स्तर बढ़ रहा है. ऐसे में जिले के कई गांवों में पानी से कटाव जारी है. इससे लोगों में भय का वातावरण पैदा हो गया है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं, आरा सदर प्रखंड की इजरी पंचायत के मुखिया पति हरिशंकर दुबे ने बताया कि इजरी पंचायत के मनी राय के टोला गांव में गंगा के कटाव से बचाव के लिए जो उपाये किये गये हैं वह बेहद ही कमजोर हैं. अभी कुछ माह पहले ही बोरियों में बालू डाल कर कटाव को रोकने के लिए प्रयास किया गया था, लेकिन अभी ही कई जगहों पर बोरियां पानी में समा गयी हैं. प्रशासन को और भी कारगर उपाय करने की आवश्यकता है, ताकि किसी तरह की क्षति नहीं हो.

बोले बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता

बाढ़ अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि विगत दो दिनों से गंगा नदी में तेजी से पानी बढ़ रहा है. पानी सतह पर आ चुका है. हालांकि अभी भी खतरे के निशान से नीचे है. इसकी निगरानी लगातार की जा रही है. बुधवार को अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी एवं विभाग के एसडीओ के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया एवं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए योजना बनायी गयी. उन्होंने कहा कि बड़हरा के नेकनाम टोला में खतरे का निशान 53.8 मी है. जबकि अभी 52.6 0 मी पानी है.

खतरे के निशान से नीचे है. बुधवार सुबह 6:00 से अभी तक 18 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है. जानकारी के अनुसार प्रयागराज में दोपहर तक एक सेमी पानी घटा है. पानी के घटने का क्रम शुरू हो गया है. इसका प्रभाव डेढ़ दिन के बाद भोजपुर में दिखाई देता है. अभी पानी बढ़ने की रफ्तार से गुरुवार को हो सकता है कि खतरे के निशान को छू जाए या फिर खतरे के निशान छूने के पहले ही पानी कम होने लगे. विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है