आरा मुख्य नहर के अंतिम छोर तक पहुंचा पानी : डीएम

नहरों की जल उपलब्धता में हुआ सुधार

By DEVENDRA DUBEY | June 18, 2025 6:54 PM

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार सोन नहर प्रमंडल, आरा द्वारा सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत विगत छह महीनों में बिहिया चैनल में 46 किमी एवं कोईलवर चैनल में 44 किमी तक उड़ाही एवं मरम्मत कार्य संपन्न किया गया है. वर्तमान में आरा मुख्य नहर के नासरीगंज लॉक (18.70 किमी) के नीचे से 1058 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित किया जा रहा है, जिससे 84.50 किमी तक के अंतिम छोर तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. इसके अतिरिक्त, बिहिया शाखा नहर में 40 क्यूसेक जलश्राव 43.00 किमी तक तथा कोईलवर वितरणी में 100 क्यूसेक जलश्राव 9.00 किमी तक प्रवाहित किया जा रहा है,जिससे व्यापक स्तर पर किसानों को लाभ मिल रहा है. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि 20 क्यूसेक से कम जल क्षमता वाली कुल 17 लघु एवं उप-लघु नहरों का उड़ाही कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत पूर्ण कर लिया गया है, जिससे इन नहरों की जलधारण क्षमता में वृद्धि हुई है और जल प्रवाह में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है. हर खेत तक पानी सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है, जिससे आने वाले कृषि सत्र में किसानों को पटवन की सुविधा निर्बाध रूप से प्राप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है