भाजपा ने बिहार को केवल वोट बैंक समझा, फैक्ट्रियां गुजरात में लगायीं : प्रशांत किशोर
इसी क्रम में शनिवार को अगिआंव विधानसभा के चरपोखरी में एक जनसभा का आयोजन किया गया.
चरपोखरी. चुनावी रणनीतिकार के बाद पदयात्रा के दौरान जन सुराज पार्टी के सूत्रधार बने प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति और पलायन व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में बिहार बदलाव जनसभा का आयोजन कर रहे है. इसी क्रम में शनिवार को अगिआंव विधानसभा के चरपोखरी में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जहां जनसभा में पहुंचे प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए दावा किया कि बिहार में पार्टी अपने जाती-धर्म की राजनीति नही करती, बल्कि यहां पार्टी अपने परिवारों के लिए राजनीति करते हैं. जबकि इस राज्य को बेवजह इस बात के लिए बदनाम किया गया है की यहां जाती को एजेंडा बनाया जाता है. उन्होंने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी को चरम पर पहुंचा कर इन राजनीतिक दलों ने बिहार के युवाओं को अन्य राज्यों पलायन करने के लिए मजबूर किया. लेकिन अब समय आ गया है कि इन नेताओं को सत्ता से बाहर किया जाये और बिहार को एक अलग पहचान बना कर खुशहाल बिहार बनाया जाये. अगर जनता एकजुट होकर बदलाव लायेगी तो यह बदहाली की आखिरी दिवाली होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि जन सुराज का मकसद बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा करके पलायन को पूरी तरह रोकना है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिहार से सिर्फ वोट लिए हैं और फैक्ट्रियां गुजरात में लगायी हैं. उन्होंने जनता से जनता का राज यानी जन सुराज स्थापित करने की अपील की. जनसभा में जन सुराज जिला सचिव अत्रि तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष रंजन राय, राजभजु तिवारी, कमलेश मिश्रा, विशाल कुमार सहित अन्य मौजुद रहे. परिवार कार्ड से मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ : जनसभा में प्रशांत किशोर ने लोगों से जुड़ने के लिए एक नई पहल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जन सुराज के तहत गांव-गांव जाकर मुफ्त में परिवार कार्ड बनाये जा रहे हैं. उनका दावा है कि जन सुराज की सरकार आने पर इस कार्ड के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा और उन्हें किसी भी सरकारी लाभ के लिए मुखिया या ब्लॉक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
