Bhojpur News : मानवता की मिसाल : लावारिस घायल को दी नयी जिंदगी

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात व्यक्ति को मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक कुमार अकेला ने समय रहते उपचार दिलाकर उसकी जान बचा ली.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 11, 2025 6:05 PM

घायल को 25 दिन बाद परिजनों के पास पहुंचाया गया मधुबनी आरा. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात व्यक्ति को मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक कुमार अकेला ने समय रहते उपचार दिलाकर उसकी जान बचा ली. यह दुर्घटना मॉडल सदर अस्पताल के सामने हुई थी, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति का दाहिना पैर बुरी तरह टूट गया था और वह सड़क किनारे बेसुध पड़ा था. दीपक अकेला ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता द्वारा स्टील प्लेट लगाकर उसका सफल ऑपरेशन किया गया. इस कार्य में सिविल सर्जन डॉ शिवेन्द्र कुमार और अस्पताल प्रबंधक शशिकांत कुमार का भी सराहनीय सहयोग रहा. 25 दिनों तक सर्जिकल वार्ड में उपचार और देखभाल के बाद घायल को पूरी तरह ठीक कर 112 डायल एंबुलेंस के माध्यम से मधुबनी जिले के सकरी गांव भेजा गया, जहां उसे समाजसेवी गोपाल प्रसाद उर्फ साधु जी ने उसकी पत्नी के साथ सकुशल परिजनों तक पहुंचाया. इस अवसर पर दीपक कुमार अकेला ने कहा, मानवता की सेवा ही हमारी पहचान है. किसी घायल की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है. घायल अब अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने में सक्षम है. घायल की सहायता में गोपाल प्रसाद साधु जी, राजकुमार सिंह, धीरज सोनी, जीतू सोनी और समाजसेविका चंपा देवी की भी अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है