पनवारी गांव में दुर्गा पूजा समिति का किया गया गठन
25 सदस्यीय टीम का गठन कर श्रद्धालुओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयीं
तरारी.
सिकरहटा थाना क्षेत्र के पनवारी गांव में होनेवाली दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर को बैठक की गयी. पूजा समिति का गठन किया गया. अध्यक्षता प्रो अजित सिंह ने की. इस दौरान 25 सदस्यीय टीम का गठन कर श्रद्धालुओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. मंदिर प्रांगण में सभी नये सदस्यों ने जिम्मेदारी और कार्य निष्पादन की शपथ ली. उपस्थित सदस्यों ने दुर्गा पूजा को सौहार्दपूर्ण एवं भव्य तरीके से कराने पर सहमति व्यक्त की.दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष प्रो अजीत सिंह ने बताया कि पनवारी गांव में वर्ष 1972 से दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है, जिसमें सभी जाति और धर्मों के लोग सराहनीय सहयोग देते हैं. बैठक के दौरान पनवारी पंचायत पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, युवा समाजसेवी रौनक सिंह, सिकरहटा मंडल भाजयुमो अध्यक्ष राहुल सिंह, विक्की कुमार, अभय सिंह, विजय बहादुर सिंह, विनय सिंह, रविन्द्र सिंह, विशाल कुमार और वकील सिंह सहित दर्जनों कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
