Ara News : पीरो में बैंक से निकासी कर घर लौटते समय बुजुर्ग लापता

पीरो थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. मामला शुक्रवार दोपहर का है, जब 65 वर्षीय शिवध्यान सिंह उर्फ फकड़ी सिंह बैंक से पैसा निकालने के बाद घर लौटते समय रास्ते से ही गायब हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 27, 2025 10:00 PM

पीरो. पीरो थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग रहस्यमय ढंग से लापता हो गये हैं. मामला शुक्रवार दोपहर का है, जब 65 वर्षीय शिवध्यान सिंह उर्फ फकड़ी सिंह बैंक से पैसा निकालने के बाद घर लौटते समय रास्ते से ही गायब हो गये. लापता बुजुर्ग सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव निवासी बताये जाते हैं. इस संबंध में उनके पुत्र संजीव कुमार ने पीरो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि शुक्रवार को शिवध्यान सिंह गांव से पीरो स्थित स्टेट बैंक शाखा में पैसा निकालने आये थे. दोपहर लगभग एक बजे पैसा निकाल कर वे घर लौटने निकले, लेकिन देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान पीरो नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गयी. उसमें बुजुर्ग को बैंक से बाहर निकलते और एक ऑटो में सवार होते हुए देखा गया. हालांकि इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. काफी खोजबीन के बावजूद बुजुर्ग के नहीं मिलने से परिवारजन परेशान हैं. परिजनों ने पुलिस से जल्द लापता व्यक्ति को ढूंढ़ने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है