जिले में अबतक 88% मतगणना प्रपत्र किये गये अपलोड : डीएम
विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित
आरा
. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में अब तक किये गये गणना प्रपत्रों के संग्रहण, अपलोडिंग एवं अन्य आवश्यक विवरण साझा किये गये. साथ ही, जिन निर्वाचकों के गणना प्रपत्र अभी तक अपलोड नहीं हुए हैं, उनकी सूची भी उपस्थित सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी गयी. अब तक जिला भोजपुर में कुल 88 प्रतिशत निर्वाचकों के गणना प्रपत्रों का अपलोडिंग किया जा चुका है. निर्वाचकों द्वारा गणना प्रपत्र भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गयी है. इच्छुक निर्वाचक स्वयं भी भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं. 26 जुलाई 2025 तक प्राप्त सभी प्रपत्रों का अपलोड संबंधित बीएलओ द्वारा किया जाएगा और उन्हें प्रारूप निर्वाचक सूची में सम्मिलित किया जायेगा. निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन एक अगस्त 2025 को किया जायेगा. इसके पश्चात दावा एवं आपत्ति दर्ज कराने की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक निर्धारित है. सभी प्राप्त दावों और आपत्तियों का निष्पादन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक 30 सितंबर को किया जायेगा. बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया. साथ ही, जिला अंतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट ( बीएलए-2) की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,उप निर्वाचन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता,आरा सदर, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
