क्रैश कोर्स की कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हो रहा : डीइओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

By DEVENDRA DUBEY | November 10, 2025 7:28 PM

आरा.

जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनवेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस बैठक में डीपीओ मध्याह्न भोजन शारिक अशरफ, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान एवं प्राथमिक शिक्षा से चंदन प्रभाकर तथा जिले के लगभग 20 शिक्षक, जो क्रैश कोर्स कार्यक्रम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सम्मिलित हुए. बैठक का उद्देश्य बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की आगामी परीक्षा में भोजपुर जिले के विद्यार्थियों को टॉप-10 में स्थान दिलाने हेतु कार्यनीति तय करना था. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि क्रैश कोर्स की कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है. इन कक्षाओं के शिक्षण वीडियो तैयार कर भोजपुर जिले के 263 उच्च विद्यालयों के विद्यार्थियों तक पहुंचाया जायेगा, ताकि प्रत्येक छात्र को इस पहल का लाभ मिल सके. बैठक में क्रैश कोर्स से जुड़े सभी शिक्षकों चंद्र किशोर मिश्रा, कंचन कामिनी, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, साक्षी राय, पल्लवी त्रिपाठी, प्रीति पुतुल, कृष्णा सिन्हा, अमन कुमार, संतोष कुमार अपूर्व तिवारी मुकेश कुमार उमाशंकर ओझा, अपूर्व तिवारी, आसिफ अहमद, मो. ताजुद्दीन आदि उपस्थिति रही. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षण वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन अध्ययन को सुलभ बनाने के लिए एक विशेष तकनीकी टीम गठित की जाएगी, ताकि जिले के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके और वे अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है