बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में बिहार सरकार की भाकपा माले नेताओं ने की आलोचना
चरपोखरी.
भाकपा-माले की ””बदलो सरकार, बदलो बिहार”” यात्रा छठे दिन मंगलवार को अगिआंव विधानसभा के चरपोखरी के क्षेत्र में पहुंची, जहां यात्रा का समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ. यात्रा का नेतृत्व सांसद सुदामा प्रसाद सहित कई विधायक और नेता कर रहे हैं. इस दौरान चरपोखरी के खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने अमेरिकी दादागिरी से विश्व युद्ध के खतरे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में मात्र 700 की वृद्धि को चुनावी सौदा, किसानों की उपेक्षा जैसे सोन नहर आधुनिकीकरण की मांग, बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों जैसे मुद्दों पर भाजपा-जदयू सरकार की आलोचना की. उन्होंने इन समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बिहार में बदलाव लाने का संकल्प दोहराया. इस मौके पर अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन,काराकाट विधायक अरुण सिंह,डुमरांव अजित सिंह सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
