विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए कई बिंदुओं पर की गयी चर्चा
बैठक के दौरान चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी.
By AMLESH PRASAD |
September 29, 2025 10:53 PM
...
आरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों से संबंधित निषेधात्मक एवं सुरक्षा उपायों पर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, बलिया, उतर प्रदेश, सहायक पुलिस अधीक्षक, बलिया, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर एवं जगदीशपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोईलवर एवं जगदीशपुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. इनमें शराबबंदी कानून का कड़ाई से अनुपालन, अवैध नकदी तथा आपराधिक तत्वों की सीमापार आवाजाही पर प्रभावी रोकथाम, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की और अधिक सुदृढ़ता, अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्टों का निरंतर, सक्रिय एवं प्रभावी संचालन तथा समन्वय के माध्यम से सतत निगरानी की व्यवस्था जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है