शहर की सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, नपेंगे कर्मी : मुख्य पार्षद
नगर पंचायत जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई

जगदीशपुर.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नगर पंचायत जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में सर्व प्रथम नगर क्षेत्र के सफाई की चर्चा हुई, जिसमें कुछ वार्डों में शिकायत प्राप्त होने पर मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने गंभीरतापूर्वक स्पष्ट रूप से कहा वर्तमान में बरसात का मौसम शुरू हो गया है. नगर पंचायत में सफाई जमादार एवं सफाई कर्मी भी पर्याप्त मात्रा में कार्यरत है. ऐसी स्थिति में कही भी जल जमाव एवं गंदगी का अंबार नहीं होना चाहिए. अगर ऐसी शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित कर्मी नपेंगे. साथ ही सभी वार्डों के सफाई जमादार का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया जायेगा, ताकि शहर के लोग इस पर सफाई संबंधित शिकायत कर सके. सफाई कार्य का मुख्य पार्षद भी स्वयं औचक निरीक्षण भी करेंगे.आवास के लिए नहीं काटने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर
इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें लाभुकों का लंबित किश्त के भुगतान हेतु मुख्य पार्षद द्वारा बताया गया कि विभाग से आवंटन प्राप्त होने पर युद्वस्तर से लाभुकों के खातें में राशि हस्तनांतरित करना सुनिश्चित करेंगे. इसके लिए पूर्व से सभी संचिका का संधारण कर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेंगे. प्रधानमंत्री 2.0 हेतु सभी स्वीकृत लाभुकों का जियोटैग करते हुए पे-आइडी बनाकर लाभुकों का नियमानुसार भुगतान युद्व स्तर से सुनिश्चित करें. इसके लिए प्रत्येक माह में मुख्य पार्षद स्वयं आवास कर्मियों के साथ प्रगति कार्य की समीक्षा भी करेंगे.मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का होगा निर्माण
इसके बाद स्वच्छ भारत मीशन शहरी 2.0 योजना के तहत मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर एवं कंपोस्ट पीट सेंटर कार्यों की समीक्षा हुई, जिसमें बताया गया कि उक्त दोनों सेंटरों के निर्माण के लिए चिह्नित स्थल का अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, जिसे जल्द ही निविदा प्रकाशित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश स्वच्छता पदाधिकारी को दिया गया. मुख्य पार्षद ने बताया गया कि मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का काम कचरे को अलग-अलग करके पुनरचकरण के लिए तैयार करना. इसके अलावा अन्य विभिन्न कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा की गयी एवं संबंधित कर्मी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, अनिरुद्ध कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, अभिषेक आनंद, प्रधान सहायक गौतम कुमार, स्टेनो रवि कुमार गुप्ता , उप मुख्य पार्षद धनुपरा देवी, वार्ड पार्षद, नरगिस खातून बजरंगी सिंह, उमा देवी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा देवी, रंजीत राज, सुनिता देवी , गोविंद कुमार, डौली देवी, अनीता देवी, सुनील कुमार, रूस्तम अली, अनवारुल हक्क , सुमित्रा देवी, कशीश सोनी, जरीना खातुन सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है