अभियान बसेरा के तहत पर्चा वितरण में तेजी लाएं सीओ : डीएम

राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति के लिए हुई समीक्षा बैठक

By DEVENDRA DUBEY | July 17, 2025 5:52 PM

आरा.

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं आधार सीडिंग से संबंधित लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 75 एवं 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का शत-प्रतिशत निष्पादन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने परिमार्जन से संबंधित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर बल देते हुए कहा कि आम नागरिकों को समय पर गुणवत्तापूर्ण राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित मामलों के निष्पादन में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये, ताकि भविष्य में अनावश्यक विवादों की स्थिति उत्पन्न न हो. सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित कार्यों का सतत अनुश्रवण करें एवं समयसीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में “अभियान बसेरा ” के अंतर्गत पर्चा वितरण की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को पर्चा वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं अद्यतन जानकारी अभियान बसेरा ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया. साथ ही,आपदा संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों का डेटा अपलोड में तेजी लाने तथा आपदा से संबंधित सभी लंबित अभिलेखों के निष्पादन को अविलंब सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी (राजस्व शाखा), सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता,सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है