पति से फोन पर झगड़े के बाद पत्नी ने किया विषपान, हालत गंभीर

जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में शनिवार की शाम पति से मोबाइल पर झगड़े के बाद पत्नी ने विषपान कर लिया.

By AMLESH PRASAD | August 2, 2025 10:16 PM

आरा़ जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में शनिवार की शाम पति से मोबाइल पर झगड़े के बाद पत्नी ने विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बाघा बिगहा गांव निवासी सुजीत पासवान की पत्नी अंशु कुमारी है. इधर, अंशु कुमारी के पिता मुकेश पासवान ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी पुत्री अंशु कुमारी और सुजीत पासवान का फेसबुक के जरिये संपर्क हुआ था. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. जिसके बाद उनकी पुत्री अंशु कुमारी ने एक वर्ष पूर्व भागकर सुजीत पासवान से लव मैरिज कर ली थी. शादी के बाद वह दोनों महाराष्ट्र चले गये थे. तीन महीने वहां रहने के बाद उनकी पुत्री अंशु कुमारी की तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद उसका पति सुजीत पासवान उसे लेकर महाराष्ट्र से पटना जंक्शन लेकर आया और वहीं पर उसे छोड़कर वह अपने गांव गया चला गया. इसके बाद उनकी पुत्री अंशु कुमारी वहां से अपने गांव बेलवनिया चली आयी. जिसके बाद उसके पिता मुकेश पासवान उसे लेकर चार दिन बाद सुजीत पासवान के घर गया के बाघा बिगहा पहुंचे, जहां समझौते के दौरान उनके दामाद सुजीत पासवान के पिता रामवृक्ष पासवान ने कहा कि उनके बड़े बेटे की शादी हो जाने के बाद वह उनकी पुत्री अंशु कुमारी को अपने घर वापस ले आयेंगे. इसके बाद वह अपने मायके बेलवनिया ही रहती थी. शुक्रवार को उनके दामाद सुजीत पासवान द्वारा फोन कर अंशु कुमारी से कहा गया कि तुमने मेरी बहन का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल क्यों किया. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गयी. जिसके बाद सुजीत पासवान द्वारा उन्हें और उनकी पुत्री को गाली-गलौज किया गया. शनिवार को जब वह दोनों घर से बाहर काम पर गये थे. इसी बीच शनिवार की शाम उनकी पुत्री अंशु कुमारी ने विषपान कर लिया. जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है