अतिक्रमण सहित कई मामले को ले गड़हनी में व्यवसायी संघ ने किया बैठक
बैठक में अतिक्रमण को देखते हुए बाजार से झुगी झोंपड़ी, ठेला दुकानदारों को हटाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई
गड़हनी.
अतिक्रमण, दुकानदारों की सुरक्षा सहित कई मामलों को लेकर सोमवार रात आठ बजे व्यवसायी संघ ने गड़हनी में बैठक की. अध्यक्षता डॉ अकबर अली, संचालक व्यवसायी संघ अध्यक्ष श्रीनिवास यादव व मुख्य अतिथि के रूप में आरा सांसद सुदामा प्रसाद, व्यवसायी संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उपस्थित थे. अतिक्रमण को देखते हुए बाजार से झुगी झोंपड़ी, ठेला दुकानदारों को हटाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. वहीं, बाजार पर दुकानदारों को सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात की गयी. अतिक्रमण के मामले पर सांसद ने कहा कि सड़क से आपलोग यदि पीछे हट जाते हैं, तो अपलोगों का ही फायदा है. वहीं, संसद ने कहा कि सरकार छोटे, बड़े दुकानदारों के साथ अन्याय कर रही है. ऑनलाइन मार्केटिंग का बढ़ावा देकर छोटे-मोटे दुकानदारों को मारा जा रहा है. सरकार सड़क से आये दिन हटाने की बात करती है, लेकिन उसको बसाने की बात कभी नहीं करती. सुरक्षा की बात कभी नहीं करती. दुकानदारों से टैक्स चुंगी वसूला जाता है, लेकिन इस पैसे से बाजार पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया जाता है. सभी दुकानदारों को एकजुट होकर रहने की जरूरत है, तभी आजलोग मजबूत रहेंगे.अगले सप्ताह पटना में व्यवसायी संघ की सम्मेलन है आपलोग वहां जुट कर अपना ताकत दिखाये. इस व्यवसायी संघ को देश स्तर पर ले जाने का प्रयास जारी है. इसमें अपलोगों की ताकत की जरूरत है. वहीं, व्यवसायी संघ अध्यक्ष ने सांसद से मांग की कि गड़हनी में अगिआंव विधानसभा का डिस्पैच सेंटर है, आरा से 20 किलोमीटर दूरी है इसलिए गड़हनी को अनुमंडल बनाने का प्रयास किया जाये. जिसका नगर पंचायत का और विकास होगा. साथ ही कहा कि यहां बड़े बड़े बिल्डिंग, बड़े व्यवसायी, स्कूल के गाड़ी के चलते गड़हनी के जाम लगता है और पुलिस प्रशासन को नहीं दिखता, लेकिन सड़क किनारे ठेला व दुकान लगाकर जो गरीब अपना घर चला रहा है उसके पीछे सरकार पड़ी है. यदि सड़क से हटाना है तो पहले सबको दूसरे जगह बसाया जाये. फिर अतिक्रमण हटाया जाये. इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो सोनू उर्फ निकू,जमुना प्रसाद, हरिहर प्रसाद,असलम अंसारी सहित गड़हनी नगर पंचायत के सैकड़ों दुकानदार व व्यवसायी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
