करेंट की चपेट में आने से वेल्डिंग दुकानदार की मौत

जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर मेला रोड स्थित वेल्डिंग दुकान में करंट की लगने से दुकानदार की मौके पर मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | September 13, 2025 11:04 PM

आरा. जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर मेला रोड स्थित वेल्डिंग दुकान में करंट की लगने से दुकानदार की मौके पर मौत हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के चकवध गांव निवासी स्व.राम नारायण शर्मा के 45 वर्षीय पुत्र सरोज शर्मा है. वह वेल्डिंग दुकानदार थे एवं बिहिया मेला रोड स्थित बिल्डिंग का दुकान चलाते थे. इधर, मृतक बेटे संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दुकान पर कोई स्टाफ नहीं होने के कारण वह वेल्डिंग काम कर रहे थे. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना वहां पहुंची. जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक ने तीन शादी की थी. उन्होंने पहली शादी कलावती देवी से की थी. उससे उन्हें सिर्फ एक पुत्र संतोष कुमार शर्मा है. पहली पत्नी के मौत हो जाने के बाद उन्होंने दूसरी शादी शोभा देवी से की थी. शादी के चार साल बाद ही उसकी भी मौत हो गयी. जिसके बाद उन्होंने तीसरी शादी मुनी देवी से की. उससे उन्हें दो पुत्र संस्कार एवं सुशांत है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी मनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है