Bojpur News : बारिश-आंधी से ट्रांसफॉर्मर व तारों को भारी नुकसान
जिले में शुक्रवार की रात्रि से शनिवार दोपहर तक हुई मूसलधार बारिश और तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गये. पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये और कई स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए.
आरा. जिले में शुक्रवार की रात्रि से शनिवार दोपहर तक हुई मूसलधार बारिश और तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गये. पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गये और कई स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए. आकाशीय बिजली गिरने के कारण कई ट्रांसफाॅर्मर जल गये. परिणामस्वरूप रात्रि से ही बिजली गायब रही और लोगों को कई घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी. शनिवार दोपहर तक ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो सकी. बिजली न होने के कारण लोगों को पानी की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. टंकी में पानी नहीं भर पाया और घरेलू कामकाज बाधित हुआ. कई लोग पानी लेने के लिए बाहर जाना पड़े. कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, न्यायालय और अन्य सरकारी कार्यालय भी प्रभावित रहे और कामकाज बाधित हुआ. आंधी और बारिश से कई स्थानों पर ट्रांसफाॅर्मर खराब हुए और बिजली के तार टूट गये. सुबह से ही बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे रहे. ट्रांसफाॅर्मर और टूटे तारों की मरम्मत के बाद दोपहर में ही बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. इस घटना से दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आंधी-पानी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए विभाग प्रयासरत है, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने काफी क्षति पहुंचायी है. इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट हुआ कि मूसलधार बारिश और आंधी की स्थिति में बिजली व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है और प्रशासन को आपदा प्रबंधन के लिए और सक्रिय रहने की आवश्यकता है.
33 घंटे से बिजली गायब, उपभोक्ता रहे परेशान
उदवंंतनगर. असनी फीडर के उपभोक्ता पिछले 33 घंटे से बिजली की बाट जोह रहे हैं. मूर्ति विसर्जन के नाम पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे विभाग द्वारा बिजली काटी गयी जो कुछ देर के लिए रात में लौटी. एक घंटे ठहरने के बाद फिर से मायके चली गयी जो खबर लिखे जाने तक वापस नहीं लौटी. बिजली नहीं होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकते दिखे. रात साढ़े ग्यारह बजे से हल्की आंधी व वर्षा शुरू होते ही एहतिहात के तहत बिजली काट दी गयी. बाद में तेज आंधी व जोरदार वर्षा के कारण आरा- सासाराम मुख्य सड़क पर तेतरिया मोड़ व उदवंंतनगर तथा आरा- मोहनिया सड़क पर बेहरा गांव के समीप पेड़ गिरने से बिजली सेवा लगातार बाधित रही.सुबह करीब दस बजे तक आवागमन भी बाधित रहा. पेड़ हटाकर आवागमन शुरू हुआ. दोपहर तक उदवंंतनगर में बिजली शुरू हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
