Bhojpur News:चतुर्मास व्रत और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ

सखुआं लख में शनिवार को चतुर्मास व्रत सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ जलभरी यात्रा के साथ हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 11, 2025 11:16 PM

उदवंतनगर. प्रखंड के कुसुम्हां पंचायत अंतर्गत सखुआं लख में शनिवार को चतुर्मास व्रत सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ जलभरी यात्रा के साथ हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व जनार्दनाचार्य स्वामी जी महाराज कर रहे हैं. सुबह गाजे-बाजे और हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु यज्ञ मंडप से कलश यात्रा में निकले. सैकड़ों महिलाएं और पुरुष माथे पर कलश लिये रघुनीपुर होते हुए बेलाउर गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पोखरा तक पहुंचे. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र जल से जलभरी की गयी.

-जलयात्रा पुनः सखुआं लख स्थित यज्ञशाला पहुंची, जहां कलशों को विधिवत स्थापित किया गया. यज्ञ कमेटी के सचिव एवं पूर्व मुखिया सुनील सिंह ने बताया कि यह आयोजन पंचायतवासियों व श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को अरणी मंथन और यज्ञाहुति की जायेगी, जबकि 17 अक्तूबर को पूर्णाहुति और भंडारा का आयोजन होगा. प्रतिदिन संध्या बेला में प्रवचन का आयोजन भी होगा, जिसमें श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. जलयात्रा में राजद नेता दीपू रनावत, मनोरंजन सिंह, नागेंद्र यादव, सरपंच विनय सिंह, अजय सिंह, सोनू पांडेय, प्रियरंजन, चंद्रमा सिंह, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. सुनील सिंह ने आमजन से यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है