जिला शिक्षा विभाग द्वारा संचालित क्रैश कोर्स सुपर 40 कार्यक्रम का किया गया भव्य उद्घाटन
विद्यार्थियों के लिए सुबह और शाम दोनों समय पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है
आरा
. जिला शिक्षा विभाग द्वारा संचालित क्रैश कोर्स सुपर 40 कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डीडीसी, डीइओ, डीपीओ एमडीएम, चयनित 40 विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के तहत आगामी दो महीनों तक बिहार बोर्ड परीक्षा, 2026 की तैयारी के लिए नियमित एवं लक्ष्य आधारित कक्षाएं संचालित की जायेंगी. विद्यार्थियों के लिए सुबह और शाम दोनों समय पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. लगभग 20 अनुभवी शिक्षकों की एक समर्पित टीम विद्यार्थियों को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है. इस बार के क्रैश कोर्स की मुख्य विशेषताओं में कक्षाओं का ऑनलाइन एवं यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट, डिजिटल लैब के माध्यम से प्रसारण आदि हैं, जिससे हर छात्र तक अध्ययन सामग्री पहुंच सके और शिक्षा में डिजिटल समावेशन सुनिश्चित हो सके. उद्घाटन समारोह में डीडीसी ने कहा कि “यह भोजपुर शिक्षा विभाग के लिए अत्यंत गर्व की बात है. यह पहल विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा. हमें विश्वास है कि इस क्रैश कोर्स के माध्यम से भोजपुर के छात्र बिहार बोर्ड में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल करेंगे. इसके बाद डीइओ, भोजपुर महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि क्रैश कोर्स एक बहुत ही अच्छा प्रयोग है. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. तब तक मेहनत करो, जब तक सफल न हो जाओ. यदि सभी छात्र पूरा परिश्रम करेंगे, तो सभी सफल होंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल, गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और आधुनिक संसाधन प्रदान कर बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम सुनिश्चित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
