बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप शनिवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | September 13, 2025 11:03 PM

आरा. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप शनिवार की सुबह बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत किशोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर भकुरा गांव निवासी कमलेश कुमार प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार है. वह छठी कक्षा का छात्र था. इधर, मृत किशोर के पिता कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि पर शनिवार की सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल से घर से निकला था. इसी बीच वह अपने दोस्तों के साथ बसंतपुर सूर्य मंदिर के समीप बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान डूब गया. वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पश्चात परिजन इसके सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है की मृत किशोर अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां रिंकू देवी, एक भाई दुर्गेश कुमार एवं एक बहन मानती कुमारी है. घटना के बाद मृत किशोर की मां रिंकू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है