तरारी में ट्रैक्टर चालक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद, मचा कोहराम

बालू घाट पर हुए विवाद को लेकर परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:38 PM

आरा

. तरारी प्रखंड क्षेत्र के सरफोडा मोड स्थित सड़क किनारे एक ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या कर फेंका गया शव बुधवार को बरामद हुआ है. मृत चालक के पेट एवं पीठ पर घसीटने के काले निशान, दाहिना जांघ फुला हुआ पाया गया है. शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. प्राप्त सूचना अनुसार मृत चालक पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमोढ़ी गांव निवासी स्व. पलू राम का 26 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न पासवान उर्फ मोलवी है. वह पेशे से ट्रैक्टर चालक था एवं बिहटा बालू घाट पर ट्रैक्टर चलाता था. इधर मृतक के बड़े भाई प्रमोद पासवान ने बताया कि वह तरारी गांव निवासी विजय बैठा का ट्रैक्टर बिहटा बालू घाट पर चलाता था. एक माह पूर्व उसी बालू घाट पर दूसरे गाड़ी मालिक से उसका एवं उसके मालिक विजय बैठा का झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उक्त गाड़ी मालिक से विवाद चला आ रहा था. प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर बालू घाट पर गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद जब परिजन बुधवार की सुबह उसका खोजबीन करना शुरू किये, तो खोजबीन के दौरान जब परिजन रनडीहरा-सरफोडा मार्ग पर मोड़ स्थित सड़क किनारे उसकी हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है, जिसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना तरारी थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर तरारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं वह दूसरी ओर मृतक के बड़े भाई प्रमोद पासवान ने बालू घाट पर एक माह पूर्व हुए झगड़े के विवाद को लेकर उक्त गाड़ी मालिक पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर उसके शव को फेंकने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने छह भाई व एक बहन ने छोटा था. मृतक की शादी पिछले माह 22 अप्रैल को रोहतास जिला के गोडारी थाना क्षेत्र के सकला बाजार गांव में हुई थी. अभी उसकी दुल्हन की हाथ की मेहंदी छुट्टी भी नहीं थी कि उसके मांग की सिंदूर ही उजड़ गयी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां शांति कुंवर एवं पत्नी मीरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version