मतदाता सूची प्रारूप पर दावा-आपत्ति के लिए लगा शिविर

आपत्ति प्राप्त करने के लिए पीरो प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भवन में आयोजित शिविर में टेबलवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

By AMLESH PRASAD | August 2, 2025 10:20 PM

पीरो. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के पश्चात प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारुप पर आम मतदाताओं से दावा व आपत्ति प्राप्त करने के लिए पीरो प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद भवन में आयोजित शिविर में टेबलवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि पीरो प्रखंड में तरारी विधानसभा क्षेत्र के 85 व जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के 132 मतदान केंद्र हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र के संबंधित मतदाताओं से मतदाता सूची के प्रारुप पर दावा व आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए स्थानीय शहीद भवन में आयोजित शिविर में आवश्यक व्यवस्था की गयी है. कोई भी पात्र मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपना नाम शामिल करने के लिए निर्धारित प्रपत्र-6 भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ दावा कर सकता है. साथ किसी तरह के संशोधन, सुधार या नाम विलोपन हेतु आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. किसी मृत या स्थानांतरित मतदाता का नाम यदि मतदाता सूची प्रारुप में शामिल है, तो उस पर आपत्ति की जा सकती है. यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी. दावा-आपत्ति के लिए संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से भी संपर्क किया जा सकता है. 1 अक्तूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नये मतदाता भी मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रपत्र-6 में संबंधित बीएलओं को आवेदन दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है