एसपी व नगर आयुक्त ने पाैधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

By DEVENDRA DUBEY | June 5, 2025 5:34 PM

आरा.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन पुलिस केंद्र में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. आरा नगर निगम के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज, नगर आयुक्त अंजू कुमारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता के लिए पौधे वितरित किये गये, ताकि वे अपने घर-आंगन में हरियाली का विस्तार कर सकें. इस पहल के माध्यम से समाज में हरित वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है