Bhojpur News:कोईलवर में नये सिक्सलेन पुल के नीचे बालू लदी नाव पलटी, लापता एक मजदूर की खोज

कोईलवर स्थित गोरैया घाट के पास नये सिक्सलेन पुल के नीचे अवैध बालू खनन करते समय बालू से लदी नाव दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस घटना में नाव पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर तैरकर सुरक्षित किनारे आ गये, जबकि एक मजदूर लापता हो गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 11, 2025 11:06 PM

कोईलवर. कोईलवर स्थित गोरैया घाट के पास नये सिक्सलेन पुल के नीचे अवैध बालू खनन करते समय बालू से लदी नाव दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस घटना में नाव पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर तैरकर सुरक्षित किनारे आ गये, जबकि एक मजदूर लापता हो गया है. घटना शनिवार की भोर ढाई से तीन बजे के बीच हुई.स्थानीय लोगों ने बताया कि भोर के समय तेज आवाज सुनाई दी. जब वे सोन नदी की ओर गये तो देखा कि कुछ मजदूर तैरकर किनारे आ रहे थे. इसके बाद पता चला कि अवैध बालू से लदी नाव पुल के नीचे लगे बैरियर से टकरा कर पलट गयी है. नाव में करीब 16 मजदूर सवार थे, जिनमें से सभी ने तैरकर खुद को बचा लिया, लेकिन एक मजदूर, जो नाव के केबिन में सोया हुआ था, दुर्घटना के बाद संभल नहीं पाया और डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग गोरैया घाट पर इकट्ठा हो गये. इसके बाद कोईलवर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र एवं अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल के नेतृत्व में घटनास्थल का मुआयना किया गया और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी ली गयी. एसडीआरएफ की टीम ने दो मोटरबोटों के साथ नदी में सर्च अभियान शुरू किया है. हालांकि अभी तक लापता मजदूर का कोई सुराग नहीं मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस व स्थानीय प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही राहत एवं बचाव कार्य को तेज करने का प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है