ara news : पूरे देश में तेजी से फैल रहा आंबेडकरवाद : गोरखनाथ

arrah news : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मनायी गयी जयंती

By SHAILESH KUMAR | April 13, 2025 10:40 PM

आरा. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134 वी जयंती के पूर्व संध्या पर चंदवा सामुदायिक भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता एवम संचालन भोजपुरिया जन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय संगठन प्रभारी गोरखनाथ अकेला ने किया. जिस विचार गोष्ठी का उद्घाटन भोजपुरिया जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने किया व मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता थे. सभा को संबोधित करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता हरखेन कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शीलभद्र कुमार, संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रीता राय, वरीय प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र व्यास, संस्कृति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, सुरेंद्र राय वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष, किरण देवी, रूबी सिंह, आरा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी साजिद इसा, कमलेश प्रसाद, संजय कुमार, सोनू सरगम, सचिन कौशल, आशा जी जमीर, पूनम कुमारी, अक्षयर गुप्ता भोजपुर जिला महासचिव, किरण देवी, डॉक्टर एन कुमार, गोपाल सिंह, राम इकबाल राम, अशोक राम, सुशील कुमार, कल्याण शंकर, कुंवर दयाल राम, पूर्व निगम परिषद राधिका देवी ने संबोधित किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि आंबेडकर जी की जयंती के पूर्व संध्या पर हम लोग देश के सभी वोटरों को आह्वान करते हैं कि एक हो जाइए एवं बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपना पूरा करने के लिए आर्थिक आजादी के लिए संघर्ष तेज कीजिए. जिससे हर वोटर को हर महीना 10000 मिल सके. 29 जून 2025 को आरा रमना मैदान में एक विशाल जनसभा करने का आह्वान किया गया. वहीं गोष्ठी में आरा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी साजिद ईशा का चयन किया. संदेश विधानसभा क्षेत्र के लिए हरखेन कुमार सिंह को चयन किया गया व अगिआव विधानसभा क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला का चयन किया गया. राष्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला ने कहा कि पूरे देश में आंबेडकर वाद तेजी से फैल रहा है जो लोग संविधान को मानने वाले हैं मानवतावाद को मानने वाले हैं. समानता को मानने वाले हैं गैर बराबरी मिटाना चाहते हैं. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब महिलाओं एवं दलितों के मसीहा थे. वे सभी लोगों के कल्याण के लिए काम किया. धन्यवाद विज्ञापन डॉक्टर शीलभद्र कुमार ने किया. अंत में दीप जलाकर अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है