अंधकार से उजाले और लालटेन से एलइडी तक के सफर को याद कर दें वोट : जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोईलवर के दौलतपुर में की सभा
कोईलवर.
यह चुनाव बिहार की स्थिरता और विकास का चुनाव है. यह चुनाव अंधकार की समाप्ति और बिहार के उजाले का चुनाव है. यह चुनाव लालटेन से एलइडी की ओर बिहार को ले जाने का चुनाव है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोईलवर के दौलतपुर में बड़हरा के एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको उजाले का आनंद लेना है, तो अंधकार को याद रखना होगा. आपको पूर्णमासी का आनंद लेना हो तो अमावस्या की स्याह रात को जेहन में रखना होगा. उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक का लालू-राबड़ी का शासनकाल अंधकार का युग था. नीतीश जी ने जब बिहार को उस अंधकारमय बिहार को थामा तबसे वे निरंतर बिहार को विकास के उजाले की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन को महाठगबंधन और महालठबंधन की उपमा देते हुए आरजेडी पार्टी को रंगदार, जंगलराज और दादागिरी पार्टी की संज्ञा दी. कहा कि इनके राज्य में अपहरण एक उद्योग बन गया था. शाहबुद्दीन और रीतलाल यादव के कारनामो को भी उन्होंने याद करने को कहा. उन्होंने जनसमूह से रूबरू होते हुए कहा कि मेरा बचपन पटना में बीता है. मैं बचन में नये साल की पिकनिक मनाने कोईलवर आता था. तब वनवे वाली अंग्रेजों के जमाने का पुल था. आज छह लेन के पुल पर गाड़ियां सरपट फर्राटा भरती हैं. उन्होंने बिहार के विकास में शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं के निरंतर विकास के लिए मोदी और नीतीश के साथ एनडीए के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया. नड्डा ने अपना भाषण जय मां काली बखोरापुर वाली के आह्वान और आरण्य देवी को नमन कर शुरू किया. 26 मिनट के अपने भाषण के दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी आज कह रहे हैं कि हम सरकार में आयेंगे, तो नौकरी देंगे, लेकिन याद रखियेगा की इन्हीं तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद ने नौकरी के बदले लोगों की जमीन हड़प ली. अलकतरा और चारा घोटाले में सजयाफ्ता हैं. राबड़ी बेल पर हैं. मीसा बेल पर हैं. पूरा परिवार जेल और बेल के चक्कर में पिसा पड़ा है. ऐसे लोगों से सावधान रहें. आज चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा है. कहा कि पटना-सासाराम हाइवे बनेगा, जिसका लाभ कोईलवर को मिलेगा. पहले मोबाइल चार्ज के लिए जेनरेटर वाले के पास भटकना पड़ता था, अब घर-घर में बिजली मिल रही है और वो भी 125 यूनिट फ्री. आरा और बिहिया स्टेशन अमृत भारत रेलवे स्टेशन से जोड़ा जा रहा है. बिहटा में बहुत जल्द एयरपोर्ट बन कर तैयार हो जायेगा. भोजपुर और बड़हरा के बहुप्रतीक्षित आरा-बलिया पुल की स्वीकृति भी सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने कर दी है. जल्द ही पुल निर्माण का काम महुली में गंगा नदी पर शुरू होगा. बिहार में दो एम्स हैं, पटना के अलावे एक एम्स दरभंगा में होगा. यही बिहार का विकास है. इधर इससे पहले उनका स्वागत एनडीए के बड़हरा से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह और उत्तरप्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया. इस दौरान भाजपा नेत्री व पूर्व विधायक आशा देवी,उत्तरप्रदेश के जलशक्ति मंत्री व पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,भाजपा नेता कौशल विद्यार्थी,कार्यक्रम प्रभारी अंजनी कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष दुर्गाराज,जदयू जिलाध्यक्ष,स्थानीय जदयू नेता रघुवर सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने अपनी अपनी बातों को रखा और लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
