राशन वितरण में मनमानी किये जाने की एसडीओ से शिकायत

पीरो नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 निवासी पीड़ित लाभुक ने की शिकायत

By DEVENDRA DUBEY | November 12, 2025 7:24 PM

पीरो.

पीरो नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में राशन वितरण में डीलर द्वारा मनमानी किये जाने की शिकायत एसडीओ से की गयी है. पीरो के वार्ड संख्या 16 निवासी विंध्याचल प्रसाद ने पीरो एसडीओ को लिखित शिकायत देकर उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है.

एसडीओ को दिये गये आवेदन के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 16 के जविप्र डीलर के पास जब वे अपना राशन लेने गये तो उन्होंने राशन देने से इंकार कर दिया. डीलर ने बिना राशनकार्ड के राशन देने से मना कर दिया. जबकि विंध्याचल प्रसाद पूर्व में भी उनके पास से हो राशन का उठाव किया है और उनके द्वारा अपना राशन कार्ड नंबर भी बताया गया. आवेदन कर्ता के अनुसार मनमानी का विरोध करने पर डीलर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया, जिस कारण उन्हें बगैर राशन लिये ही वापस लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है