कंटेनर में पीछे से घुसी कार और कार को बोलेरो ने ठोका

गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप हुई घटना, हादसे में बाल-बाल बचे कार सवार

By DEVENDRA DUBEY | March 27, 2025 11:01 PM

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप आरा की ओर से आ रही एक कार आगे-आगे चल रही कंटेनर में पीछे से घुस गयी. इसी बीच पीछे से आ रही एक और बोलेरो ने कार में टक्कर मार दी. इस घटना में कार और बोलेरो दोनों क्षतिग्रस्त हो गये. गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों पे सवार लोग बाल-बाल बच गये. इधर घटना के बाद ट्रक कंटेनर का चालक और बोलेरो फरार हो गये. घटना शाम साढ़े सात बजे के करीब की है. इस घटना में कंटेनर के अंदर घुसी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब एक कंटेनर ट्रक आरा से कोईलवर की ओर आ रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार चलते कंटेनर में पीछे से टक्कर मारते हुए उसके अंदर घुस गयी. इसी बीच पीछे से आ रही एक और बोलेरो ने अंदर घुसी कार में टक्कर मार दी. तीनों की टक्कर में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. घटना के बाद ट्रक कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. जबकि बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया. घटना के बाद आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. गनीमत रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आयी थीं, जिनका प्राथमिक स्तर और उपचार कराया गया. घटना के संबंध में कार में सवार लोगों ने बताया कि वे अपने कार से आरा से पटना जा रहे थे, तभी कायमनगर बाजार के समीप उर्दू स्कूल के सामने यह घटना हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है