शराब के धंधेबाज समेत छह आरोपित गिरफ्तार

विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पीरो पुलिस ने की कार्रवाई

By DEVENDRA DUBEY | June 19, 2025 7:11 PM

पीरो.

स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शराब के एक धंधेबाज और चार शराबियों समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी सुरेंद्र राम नामक एक धंधेबाज को 50 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि आर्म्स एक्ट एक मामले में फरार चल रहे देवचंदा गांव निवासी भरत भूषण कुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा पुलिस टीम ने जितौरा निवासी रवींद्र कुमार चौधरी, रामनाथ टोला निवासी जमींदार रविदास और वीरेंद्र रविदास समेत चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है