आज से शुरू होगी स्नातक सेमेस्टर पांच की परीक्षा
भोजपुर जिले में आरा समेत कुल 20 केंद्रों पर परीक्षा चलेगी
आरा.
स्नातक सेमेस्टर पांच सत्र 2023- 27 की परीक्षा शुक्रवार यानी आज से शुरू होगी. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा में 90 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा 28-29 नवंबर के बाद एक और दो दिसंबर को आयोजित होगी. उक्त परीक्षा वीर कुंवर से विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा के द्वारा आयोजित है. बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराहन 1:00 बजे से लेकर 4:00 तक आयोजित है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनवर इमाम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिले के कुल 66 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित है. भोजपुर जिले में आरा समेत कुल 20 केंद्रों पर परीक्षा चलेगी. छात्र- छात्राओं की सुविधा के लिए पीरो ,जगदीशपुर में भी केंद्र बनाया गया है, जहां कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी केंद्रशिक्षकों को निर्देश दिया गया है. परीक्षा के अंदर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
