कायमनगर बाजार से आज हटेगा अतिक्रमण
दुबारा अतिक्रमण करनेवालों को चिह्नित किया जायेगा
कोईलवर.
जिले भर के चौक-चौराहों बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके से अतिक्रमण हटाने के जिलाधिकारी के आदेश के दूसरे दिन भी कायमनगर बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नहीं की जा सकी है. तय समय सीमा के दूसरे दिन मंगलवार को भी सिर्फ माइकिंग ही की जा सकी.अब बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की जा सकेगी. इस बाबत कायमनगर बाजार से अतिक्रमण हटवाने के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुणाल राज ने बताया कि मंगलवार को कायमनगर बाजार पर माइकिंग करायी गयी है. अतिक्रमणकारियों को अपना-अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. इसके लिए वे स्वयं वहां फुटपाथी दुकानदारों से मिलकर उन्हें अतिक्रमण हटाने को कहा है साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से ही प्रचार प्रसार कराया गया है. बुधवार को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस दौरान किसी भी अतिक्रमणकारी को बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही दुबारा अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
