बाढ़ के पानी में डूबने से वृद्ध किसान की मौत

बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | July 21, 2025 5:38 PM

बिहिया.

बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बांध के समीप सोमवार की सुबह बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में डूबने से लगभग 80 वर्षीय एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी. मृत किसान का नाम गुप्तेश्वर कमकर है, जो कि दामोदरपुर गांव निवासी स्व. कमपति कमकर के पुत्र थे. जानकारी के अनुसार उक्त किसान सोमवार की अहले सुबह अपने खेत पर गये हुए थे. खेत से घर वापसी के दौरान बाढ़ के पानी से भरे गहरे गड्ढे में चले गये जिससे वे पानी में डूब गये. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी और ग्रामीणों के सहयोग से पानी में शव को खोजा जाने लगा. बताया जाता है कि घंटों की खोजबीन के बाद शव को पानी से बरामद किया गया. वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है