Ara News : अवैध खनन मामले में फरार आरोपित कोईलवर बाजार से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को कोईलवर बाजार से अवैध खनन प्रकरण के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 27, 2025 10:12 PM

कोईलवर. पुलिस ने गुरुवार को कोईलवर बाजार से अवैध खनन प्रकरण के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान महादेवचक सेमरिया निवासी राहुल पासवान, पिता रामभजु पासवान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि राहुल पासवान वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बाजार क्षेत्र में दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि 20 सितंबर, 2023 को सोन नदी में अवैध खनन और बालू परिवहन की सूचना पर खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. उस दौरान बोट से छापेमारी कर तीन पोकलेन मशीन जब्त की गयी थी. साथ ही 64 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. जांच में सात लोगों की संलिप्तता सामने आयी थी, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. इस मामले में अब तक छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, मुख्य आरोपितों में शामिल राहुल पासवान फरार चल रहा था, जिसे गुरुवार को पुलिस ने धर दबोचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है