चेतना सत्र चैंपियन प्रतियोगिता में पीरो की प्रियांशु बनी सेंकेंड टाॅपर
जिलास्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर होनेवाले चयन में शामिल होंगे
पीरो.
सरकारी विद्यालयों में आयोजित होने वाले प्रातःकालीन चेतना सत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा की गयी पहल के तहत जिलास्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में पीरो प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदर टोला की छात्रा कुमारी प्रियांशु ने द्वितीय स्थान हासिल कर पीरो का नाम रौशन किया है. जिलास्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं राज्य स्तर पर होनेवाले चयन में शामिल होंगे. जिला मुख्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेंद्र कुमार राय व डीपीओ चंदन प्रभाकर देखरेख में आयोजित चयन प्रक्रिया के दौरान वर्ग 6-8 समूह से उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा कुमारी प्रियांशु का चयन दूसरे स्थान पर किया गया. प्रियांशु को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इधर जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रियांशु को विद्यालय परिवार द्वारा भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद ने प्रियांशु को छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की मौजूदगी में पुरस्कार प्रदान किया. मौके शारीरिक शिक्षक मुकुल बिहारी वर्मा, भास्कर कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
