संत सम्मेलन कल, बैठक कर लिये गये कई निर्णय
कार्यकर्ताओं का समूह गांव- गांव जाकर रहा संपर्क
आरा.
22 जून को आरा के ग्रैंड रिसोर्ट में होनेवाले संत सम्मेलन को लेकर बैठक स्थानीय पार्क व्यू होटल के सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता सम्मेलन के संयोजक अजय सिंह एवं संचालन धर्म जागरण समन्वय बिहार प्रांत के संयोजक अरुण ने किया. कार्यक्रम के संयोजक अजय सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में भोजपुर और बक्सर के सभी मठ- मंदिरों के पुजारी, आचार्य, कथा वाचक, पुरोहित भाग लेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं का समूह गांव- गांव जाकर संपर्क कर रहा है. वहीं धर्म जागरण समन्वय दक्षिण प्रांत के परियोजना सह प्रमुख यशवंत नारायण ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. जिला प्रमुख मिथलेश जानकी ने बताया कि कार्यक्रम में महिला पुजारी की भी अहम भूमिका होगी. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं में विभु सिंह, संजीव, विक्की, हरि ओम, नीतीश, तेजप्रताप सिंह, जय श्रीराम जी, शैलेंद्र कुंवर, टिंकू सिंह, प्रेम सिंघानिया, प्रज्ञा पुत्र निर्मल, प्रभात कुमार, शुभम, युवराज, डब्ल्यू सिंह समेत कई थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
