पीके की बड़हरा व संदेश विधानसभा क्षेत्र में होगी तीन-तीन सभाएं

26 और 27 जून को बड़हरा और संदेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आधा दर्जन सभाओं को संबोधित करेंगे प्रशांत किशोर

By DEVENDRA DUBEY | June 20, 2025 6:54 PM

आरा.

बिहार बदलाव यात्रा अभियान के सिलसिले में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 26 और 27 जून को बड़हरा और संदेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आधा दर्जन सभाओं को संबोधित करेंगे. सभा को योजनाबद्ध ढंग से सफल बनाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष अभय सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक स्थानीय चंदवा मोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी तय की गयी. 26 जून को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के वीरमपुर में दोपहर 12 बजे, सरैंया में दो बजे और सलेमपुर महामाया मंदिर क्षेत्र में चार बजे तथा अगले दिन 27 जून को संदेश विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत उदवंतनगर, अखगाव और धनडीहा गांव में उक्त समय पर सभाएं आयोजित की गयी हैं. सभाओं की सफलता के लिए सघन प्रचार प्रसार के लिए ठोस रणनीति बनायी गयी. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, तथागत हर्षवर्धन, सलमा बेगम के अलावा स्थानीय प्रमुख नेताओं में चंद्रभानु गुप्ता, सोनू पासवान,नवीन कुमार,अनुरानी झा,राजीव रंजन,राहुल सिंह,कमलेश कमल,अनिल मिश्र,काजल कुमारी,जाकिर हुसैन,धीरेन्द्र पांडे,परिधि गुप्ता,कमलेश तिवारी और मंटू मिश्र आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है