Bhojpur News:पीरो में बाइक सवार पिता व पुत्र से “55 हजार की लूट

पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत देवचंदा पुल के समीप नहर पथ पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 11, 2025 11:22 PM

पीरो. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत देवचंदा पुल के समीप नहर पथ पर शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक से घर लौट रहे पिता-पुत्र से अपराधियों ने 55 हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गयी है और मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, डोमनडिहरा गांव निवासी विजय साह, जो पीरो में दुकान चलाते हैं, अपने पुत्र कृष्णा कुमार के साथ रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर गांव लौट रहे थे. देवचंदा पुल पार कर जैसे ही वे नहर पथ पर बढ़े, वहां घात लगाये अपराधियों ने उनकी बाइक रोक ली और 55 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित विजय साह ने पीरो थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने अपराधियों में से कुछ को पहचानने की बात भी पुलिस को बतायी है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना में शामिल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है