आग से तीन घर जले, हजारों की क्षति

लोगों ने की मुआवजे की मांग

By PRAPHULL BHARTI | June 30, 2025 8:52 PM

परवाहा. सोमवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कालाबलुआ वार्ड संख्या चार बैजनाथपुर में आग लगने से तीन घर जले गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते हीं देखते आग ने एक -एक कर तीन घर को जलाकर खाक कर दिया. पीड़ित कालाबलुआ वार्ड संख्या चार बैजनाथपुर निवासी मंगनी देवी ने बताई कि हम धान रोपने बहियार गये हुए थे. इसी क्रम में घर में आग लग गयी. हल्ला सुनकर जबतक हम बहियार से घर पहुंचे तबतक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन ,जरूरी कागजात,नगदी सहित अन्य जरूरी सामान जल गये.अगलगी की घटना में लगभग एक लाख रुपये की नुकसान की बात पीड़ित ने बताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है