मंगलवार व गुरुवार को लगेगा जनता दरबार
आवेदनकर्ता व परिवादी से नियत समय पर उपस्थित हों
फारबिसगंज. अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को सहज तरीके से न्याय प्रदान करने को ले कर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन द्वारा अनुमंडल स्तर पर सप्ताह में दो दिन जनता दरबार का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को अपराह्न 12 बजे से अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में अनुमंडल स्तर पर जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. अनुमंडल स्तर में आहूत होने वाले इस जनता दरबार में फारबिसगंज अनुमंडल, प्रखंड व अंचल स्तरीय मामले व परिवाद का निस्तारण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता, परिवादी व शिकायतकर्ता उक्त दिवस को निर्धारित समयानुसार उपस्थित हो कर अपना परिवाद, मामला, सुझाव अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
