आपसी विवाद में मारपीट, एक घायल

सिमराहा थाना क्षेत्र के कदुवा गांव में आपसी विवाद में एक महिला घायल हो गयी.

By PRAPHULL BHARTI | June 27, 2025 7:26 PM

अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के कदुवा गांव में आपसी विवाद में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला बीवी अमीना खातून को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ सुजीत कुमार के देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दिया गया है. —– करेंट से महिला घायल अररिया. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर गांव में शुक्रवार को पंखा का पलग लगाते समय सुशील यादव की पत्नी किरण देवी को करेंट लग गयी. जिससे वह घायल हो गयी. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ सुजीत कुमार के देखरेख में चल रहा है. ——– युवती ने खाया कीटनाशक अररिया. सदर थाना क्षेत्र के झमटा गांव में घरेलू विवाद में शुक्रवार को बीबी कश्मीरा खातून ने घर में रखा कीटनाशक दवा खा ली. जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि युवती खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————— आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद में मारपीट में चार व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में कनखुदिया की आशा देवी, नयानगर की बीवी हमीरा, महादेव कोल गांव के पिंकी देवी व धनगामा गांव के मो आरिफ शामिल हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है