मंत्री से मिला चौकीदार-दफादार संघ

मंत्री ने डीआइजी से लिया संज्ञान

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 23, 2025 7:23 PM

-3- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा चौकीदार दफादार संघ का शिष्ट मंडल बुधवार को आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल के आवास बटराहा में मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जानकारी देते चौकीदार दफादार संघ के प्रमंडलीय सचिव सह जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने बताया कि आपदा प्रबंधन मंत्री से गत दिनों महलगांव थाना में चौकीदार के साथ हुए मामले में महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित करने के साथ लाइन हाजिर करने की मांग की. आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मंडल ने मौके से ही डीआइजी पूर्णिया प्रमोद कुमार मंडल से फोन पर बात कर महलगांव थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने की बात कही. जिस पर डीआइजी पूर्णिया ने आपदा प्रबंधन मंत्री को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया जायेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष पूर्णिया धीरनारायण सिंह, जिला सचिव मायानंद मांझी, मनीष यादव, राजकुमार ततमा, बुंदेल पासवान, सुधीर मांझी, मो वारिश, विद्यानंद पासवान, अधिकलाल पासवान, देवेंद्र सिंह, फारबिसगंज अंचल अध्यक्ष शिवनाथ पासवान, विष्णुदेव पासवान, पवन लाल ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, राजेश ततमा, श्रीचंद ततमा, असरफी सदा सहित अन्य संघ के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है