सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं मोहर्रम

मोहर्रम कमेटी ने की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | June 25, 2025 9:17 PM

फारबिसगंज. हजरत इमाम हसन, हजरत इमाम हुसैन व शहीदाने करबला के याद में मुस्लिम भाइयों के द्वारा मनाये जाने वाले मोहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर मंगलवार को फारबिसगंज मोहर्रम कमेटी के द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया दिलशाद अहमद ने व संचालन कमेटी के प्रधान महासचिव समाजसेवी वाहिद अंसारी ने किया. आयोजित बैठक में मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मोहर्रम ताजिया जुलूस को लेकर आगामी 30 जून को दोपहर 02 बजे शहर के फैंसी मार्केट के समीप स्थित जेपी सभा भवन में फारबिसगंज मोहर्रम कमेटी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी लाइसेंस धारियों व गणमान्य लोगों का बैठक आयोजित किया जायेगा.मौके पर उपाध्यक्ष शमीम अहमद, मो रियाज अनवर, सचिव गालिब आजाद, उप सचिव मो इमामुल हक, समाजसेवी इजहार अंसारी, नूर मास्टर, मुखिया तनवीर आलम, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू अली, मुमताज अंसारी,मो कमरुद्दीन अंसारी,मिकाइल अंसारी,इकबाल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है